इन रिश्तों के गिफ्ट पर टैक्स नहीं लगता है

ABHINAV TIWARI

पति या पत्नी से मिले तोहफे पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है।

करीबी रिश्तेदार, जैसे बहन-भाई से मिले गिफ्ट, पति या पत्नी के भाई या बहन से मिले गिफ्ट पर टैक्स नहीं लगता है।

करीबी रिश्तेदार, जैसे बहन-भाई से मिले गिफ्ट, पति या पत्नी के भाई या बहन से मिले गिफ्ट पर टैक्स नहीं लगता है।

पैरेंट्स के भाई या बहन से मिला गिफ्ट, विरासत में मिली प्रॉपर्टी, वसीयत में मिले उपहार पर भी टैक्स नहीं लगता है।

इनकम टैक्स विभाग, रिश्तेदारों से हटकर कुछ संस्थाओं से मिले शादी के तोहफे पर भी दुल्हन-दुल्हा को राहत देता है।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING