अंतरिक्ष में मौत हो जाए तो क्या होता है?

Abhinav Tiwari

अंतरिक्ष में जीवन जितना कठिन है, मौत उससे भी ज्यादा जटिल होती है।

मौत के कारण  ऑक्सीजन की कमी, तकनीकी खराबी, दिल का दौरा या स्पेस डिब्रिस से मौत हो सकती है।

स्पेससूट में मौत  स्पेससूट में बॉडी सुरक्षित रहती है, लेकिन रेडिएशन और उल्कापिंड समय के साथ नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बिना स्पेससूट के मौत 15 सेकंड में  बेहोशी, शरीर फूलता है और कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है।

स्पेस स्टेशन के अंदर मौत होने पर शव के निपटारे की 3 संभावनाएं:पृथ्वी पर भेजना, स्टेशन में रखना, अंतरिक्ष में छोड़ना

शव का भविष्य  स्पेस में छोड़ा गया शव लाखों सालों तक सुरक्षित रह सकता है। वहीं, पृथ्वी की कक्षा में हो तो वायुमंडल में जल जाएगा।

नैतिक सवाल  1.क्या शवों को अंतरिक्ष में छोड़ना सही है?  2.क्या वहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होनी चाहिए?

Thank's For Reading