खड़े होकर या बैठकर, क्या है पूजा करने का सही तरीका
ABHINAV TIWARI
पूजा
हिंदू-धर्म में नियमित पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। लेकिन पूजा करते समय इन नियमों का विशेष ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है, तभी उस पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सकता है।
नियमित पूजा के नियम
कैसे करें पूजा?
कई लोग घर पर नियमित पूजा खड़े होकर करते हैं। ऐसा करना हिंदू धर्म में सही नहीं माना जाता है।
बैठ कर पूजा करना चाहिए
धर्म ग्रंथों के अनुसार, सीधा जमीन पर बैठ कर पूजा करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि खड़े होकर पूजा करने से फल प्राप्त नहीं होता है।
आसन पर बैठ कर पूजा करें
पूजा करने से पहले जमीन पर आसन बिछाएं और आसन पर बैठ कर ही पूजा करें।
चौकी को न बनाएं आसन
कभी भी चौकी या किसी ऊंची पाटी को आसन नहीं बनाना चाहिए। आसन ऐसा हो जो जमीन से स्पर्श करता हो।
सिर ढकें
ध्यान रखें कि बिना सिर ढके पूजा न करें।
ऐसे ढकें सिर
स्त्री हों या पुरुष, दोनों को ही पूजा करते समय दुपट्टा या रुमाल से सिर को ढक लेना चाहिए और फिर पूजा करनी चाहिए।
किस दिशा में बैठ कर पूजा करें?
पूजा करने के दौरान साधक को अपना मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर करके बैठना चाहिए।
यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं और धार्मिक क्रियाकलापों के आधार पर लिखा गया है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।