यदि मकड़ी काट ले तो क्या करना चाहिए?

ABHINAV TIWARI

मकड़ियां कहीं भी जाले लगा लेती हैं, सोते-जगते किसी भी वक्त आपको काट सकती हैं।

ऐसे में मकड़ियों के काटने पर लोगों को जलन, सूजन और फफोलों जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं आपको त्वचा पर रैशेज दिखे, खुजली जैसी समस्या हो तो सबसे पहले यह पता लगाएं कि आपको असलियत में मकड़ी ने ही काटा है।

हालांकि, अलग-अलग प्रजातियों वाली मकड़ियों के जहर का असर भी अलग हो सकता है। लेकिन, कुछ कॉमन लक्षण एक जैसे ही दिखते हैं।

स्किन लाल हो जाने, जलन के साथ कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक लगातार दर्द बने रहने जैसी दिक्कतें मकड़ी के काटने का लक्षण हो सकता है।

कुछ मकड़ियों के काटने पर सांस फूलने और दिल की धड़कने तेज हो जाने जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

जिस जगह मकड़ी काटने का अंदेशा हो, उसे साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें और दिन में 3 बार एंटीबायोटिक मलहम लगाएं।

मकड़ी ने जहां काटा है, वहां 15 मिनट के अंतराल पर ठंडी पट्टी लगाएं। इसकी जगह आप बर्फ भी लगा सकते हैं।

इससे सूजन और जलन में कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन, ध्यान रखें कि इस दौरान इस्तेमाल होने वाला कपड़ा साफ होना चाहिए।

इससे सूजन और जलन में कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन, ध्यान रखें कि इस दौरान इस्तेमाल होने वाला कपड़ा साफ होना चाहिए।

अगर खुजली औऱ दर्द ज्यादा हो रहा हो, तो डॉक्टर की सलाह से दवा भी ले सकते हैं।

सबसे जरूरी चीज, समय पर एंटीबायोटिक्स लें, नहीं तो जान का खतरा भी हो सकता है।

THANK'S FOR READING