बुखार एक प्राक्रितिक क्रियाकलाप है जो हमारे शरीर में किसी बाहरी संक्रमण के शरीर पर हमला होने पर होता है।
वास्तव में जब शरीर इन संक्रमणों से लड़ रहा होता है तो बुखार होता है।
पर अब सवाल ये उठता है कि बुखार होने पर कितने समय बाद आपको दवा खानी चाहिए।
इसका जवाब है कि आपको बुखार होने पर तुरंत दवा नहीं खानी चाहिए क्योंकि ऐसे में आपके शरीर में लड़ने वाली इम्युनिटी को नुकसान हो सकता है और बाहरी संक्रमण आपके शरीर को और नुकसान पहुंचा सकता है।
तो दवा खाने का सही समय क्या है...
यदि आपके बॉडी का टेंपरेचर 100 डिग्री F(fahrenheit) हो गया हो तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
और, उनके द्वारा बताई गई दवा का सेवन नियम पूर्वक करें।
इसी के साथ उन पदार्थों के सेवन से बचें जो आपके बिमारी को और बड़ाने वाला हो।