इंसान के शरीर में फेंफड़ों का काम पूरी बॉडी में ऑक्सीजन का संचार करना और कार्बन डाई ऑक्साइड को बाहर निकालना है।
छोटे-बड़े होते हैं ये फेफड़े
इंसान को लगता है कि दोनों फेफड़ों का आकार एक जैसा ही है, पर ऐसा नहीं है। दोनों फेफड़ें छोटे-बड़े होते हैं।
यह फेफड़ा छोटा
इंसान का बायां फेंफड़ा दाएं के मुकाबले 10 फीसदी तक छोटा होता है। वैज्ञानिक ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि बायां फेफड़ा इसलिए छोटा होता है क्योंकि उसका कुछ हिस्सा हृदय घेर लेता है।
बनावट ही कुछ ऐसी है
फेंफड़ों की बनावट ही कुछ ऐसी है कि जहां पर इंसान का दिल छोटा होता है, उस हिस्से वाला फेफड़ा 10 फीसदी तक छोटा होता है।
अलग-अलग लोब
हर फेफड़ा दूसरे फेफड़े से ट्यूबनुमा संरचनाओं से अलग होता है। दाहिने फेफड़े में तीन लोब्स होते हैं। वहीं बायें फेफड़े में दो लोब्स होते हैं।
ऐसे बढ़ती है क्षमता
विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर फेफड़े की क्षमता को बढ़ाना है तो इसे एक्सरसाइज के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
NOTE: यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर है "UP KI BAAT" इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।