Site icon UP की बात

Pratapgarh LS Election 2024: प्रतापगढ़ संसदीय सीट से क्या है लोगों की राय?

What is the opinion of the people from Pratapgarh parliamentary seat?

What is the opinion of the people from Pratapgarh parliamentary seat?

Pratapgarh LS Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान होना अभी बाकी हैं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां पर ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ज्यादातर लोग पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों से खुश नजर आ रहे हैं। वहीं प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भी लोग सरकार के कार्यों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। यहां पर मौजूद वृद्धाश्रम के लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि वो तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी की सरकार को देखना चाहते हैं।

प्रतापगढ़ जिले के महुली वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में महुली वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों का कहना है कि वो बीजेपी सरकार के कामकाज से खुश हैं और आने वाले समय में भी इसी सरकार को देखना चाहते हैं। वहीं वृद्धजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल को बेहतर बताया और उनको मिलने वाली सारी सुविधाओं को भी गिनवाया। वृद्धजनों का कहना है कि नोटबंदी से लेकर राममंदिर तक बनवाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

जबकि विपक्षी दल मुस्लिम वोटर्स नाराज न हों इसके लिए ये लोग अयोध्या में रामलला के मंदिर तक नहीं गए। इसलिए उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग मतदान करें और उनके क्षेत्र में जिस तरह से विकास हुआ हो वो अपने प्रत्याशी को वोट जरूर से जरूर दें।

ऐसे में स्पष्ट है कि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने जिस तरह से मोदी सरकार पर अपना भरोसा जताया है और वो तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में विपक्षी दलों का पीएम मोदी को सत्ता से बाहर करने का सपना क्या पूरा हो पाएगा?

Exit mobile version