Site icon UP की बात

Mirzapur LS ELECTION 2024: मिर्जापुर लोकसभा सीट पर क्या है जनता की राय? ‘यूपी की बात’ का ग्राउंड रिपोर्ट

What is the public opinion on Mirzapur Lok Sabha seat? Ground report of ‘UP Ki Baat’

What is the public opinion on Mirzapur Lok Sabha seat? Ground report of ‘UP Ki Baat’

Mirzapur LS ELECTION 2024: आम चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश का माहौल गर्म है। सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। वहीं जनता अपना मूड पहले से बनाए बैठी है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां पर ज्यादातर लोग मोदी-योगी के विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। पर कुछ लोग स्थानीय नेताओं से नाखुश भी नजर आ रहे हैं। ‘यूपी की बात’ की टीम ने मिर्जापुर में ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थानीय लोगों की राय जानने की कोशिश की और यह जानने का प्रयास किया कि यहां की जनता क्या सोचती है…

मिर्जापुर लोकसभा सीट पर एनडीए ने अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल पर फिर से भरोसा जताया है। जबकि कांग्रेस-सपा गठबंधन की तरफ से सपा के राजेंद्र एस बिंद और बसपा ने मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में स्थानीय जनता का मूड जानने के लिए यूपी की बात की टीम मिर्जापुर लोकसभा सीट पर पहुंची। जहां ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से बातचीत की। यहां पर लोगों ने अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी।

हालांकि ज्यादातर लोग बीजेपी के कार्यों से खुश नजर आए, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि सरकार के कार्यों का विकास सिर्फ हाईवे पर दिखाई दे रहा है। शहरों के बीच कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। वहीं कुछ लोग स्थानीय सांसद से नाराज दिखाई दिए। यूपी की बात के कैमरे लोगों ने क्या कुछ कहा आपको सुनाते हैं।

मिर्जापुर की जनता ने अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। जहां ज्यादातर लोग मोदी-योगी के कामकाज से संतुष्ट नजर आए वहीं कुछ लोगों ने इंडिया गठबंधन को वोट देने की बात कही। बहरहाल देखना ये होगा कि मतगणना के बाद जनता जनार्दन किसको अपना सांसद चुनती है।

Exit mobile version