Site icon UP की बात

UP NEWS : कब होगी तैनाती एसएसपी से डीआईजी के पद पर?

लखनऊः प्रदेश में कई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी पद पर प्रोन्नत के बाद अभी तक दो माह हो गए अपने जनपदों में एसएसपी का कार्य देख रहे हैं। प्रदेश का गृह विभाग अभी तक इनकी डीआईजी के पद पर तैनाती क्यों नहीं कर पा रहा है?

प्रोन्नत होने के बाद नहीं मिली तैनाती

प्रोन्नत होने वाले एसएसपी शाहजहांपुर राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, फतेहगढ़, फर्रूखाबाद, अभिषेक सिंह, मुजफ्फरनगर, शैलेश पांडे, मथुरा, सुधा सिंह, झांसी ये सभी लोग अभी तक डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद अपने अपने जनपदों में एसएसपी के पद पर कार्य कर रहे हैं। आखिर प्रदेश का गृह विभाग डीआईजी के पद इनकी तैनाती क्यों नहीं कर पा रहा है?

Exit mobile version