IPS प्रशांत कुमार समाचार: उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को राज्य के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में नियुक्त किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार यानी 31 जनवरी को बताया कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। इस पद पर आने से पहले प्रशांत कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर बैठ कर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे।
आपको बता दें कि विजय कुमार के स्थान पर प्रशांत कुमार को लाया गया है, जो आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं प्रशांत उत्तर प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में पद पर आसीन होंगे।
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं और योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं और मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं। बता दें कि प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के निवासी हैं। अभी हाल ही में बीते गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) को कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। आपको बता दें कि यह चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को इस मेडल से सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें कि IPS अफसर बनने से पहले प्रशांत ने MSc, MPhil और MBA की पढ़ाई भी की है। वहीं बतौर IPS के रूप में प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। परंतु जब उन्होंने, 1994 में यूपी कैडर की IAS डिंपल वर्मा से विवाह के बंधन में बधे तब उन्होंने यूपी कैडर में अपना ट्रांसफर ले लिया।
आपको बता दें कि प्रशांत कुमार अभी तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। लखीमपुर हिंसा हो या कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या राम मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखना या भीड़ को संभालना हो। कुमार को सभी मोर्चों पर भेजा गया है। यही नहीं, यूपी में संजीव जीवा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग जैसे आतंक फैलाने वालों को भी अंतिम पड़ाव तक इन्होंने ही पहुँचाया था।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से पांच लाख के इनामी कुख्यात अपराधी उदयभान यादव को मुठभेड में मार गिराने पर 3 लाख का नकद इनाम इन्हें मिल चुका है। 16 मई 1965 को जन्मे प्रशांत कुमार अगले साल मई 2025 में अपने पद से रिटायर हो जाएंगे।