1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : क्यों तैनात नहीं हो रहे हैं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी..?

UP NEWS : क्यों तैनात नहीं हो रहे हैं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी..?

...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : क्यों तैनात नहीं हो रहे हैं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी..?

खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है। जहां यूपी पुलिस में दो डीजी और एक आईजी समेत आठ अफसरों की तैनाती और बहाली होने का इंतजार समाप्त नहीं हो रहा, जिसमें एक डीजी और एक आईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जो विगत एक साल से तैनाती का इंतजार कर रहे हैं, हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डीजी आदित्य मिश्रा के 15 दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी तैनाती नही मिली है। आदित्य वेटिंग डीजी के स्टेटस पर ही हैं।

तो वहीं सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हटाई गई आदित्य मिश्रा की पत्नी रेणुका मिश्रा भी मार्च 2024 से बिना तैनाती के है। वेटिंग का स्टेटस खत्म होने के बाद रेणुका डीजीपी मुख्यालय से अटैच है। इस तरह 9 जनवरी 2024 को पुलिस कमिश्नर आगरा के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गये आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह एक साल से ज्यादा समय से वेटिंग में चल रहे है। हाल ही में जांच खत्म होने के बाद डीआईजी पद पर प्रमोट हुये अतुल शर्मा भी 22 दिसंबर 2024 से प्रतीक्षा में चल रहे हैं। तो दूसरी तरफ बलिया वसूली कांड के बाद एसपी बलिया के पद से हटाये गये गये डीआईजी देवरंजन वर्मा भी एक जनवरी 2025 से वेटिंग में हैं।

वहीं डीजीआई दिनेश सिंह बीमारी के चलते डीजीपी मुख्यालय से अटैच है, उनका इलाज जारी है। 24 जून 2024 को निलंबित हुये आईपीएस अंकित मित्तल भी तब से अपनी बहाली का इंतजार कर रहे है। इसी तरह  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद में प्रोन्नत कई पुलिस अधिकारियों की तैनाती नहीं हो पा रही है, जिससे कई विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...