1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. UP NEWS : प्रदेश अथॉरिटियों मे क्यों लंबे समय से तैनात हैं दागी अफसर?

UP NEWS : प्रदेश अथॉरिटियों मे क्यों लंबे समय से तैनात हैं दागी अफसर?

...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : प्रदेश अथॉरिटियों मे क्यों लंबे समय से तैनात हैं दागी अफसर?

जिस तरह से यूपीसीडा के कई कार्यालयों में दागी अफसर तैनात हैं। यह जानकारी मंगलवार को विधान परिषद के सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह के सवाल के जवाब में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यूपीसीडा में 6 अधिकारियों का ब्योरा पेश किया। जिनकी जांच वर्षों से चल रही है। विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने गंभीर आरोप लगाये कि दागी अफसरों को प्राइम पोस्टिंग पर रखा जा रहा है।

नोएडा अथॉरिटी में 15 साल से जमे हैं कई अफसर

इसी तरह नोएडा अथॉरिटी में भी लंबे समय से तैनात कई अधिकारी जो अथॉरिटी में विगत 15 वर्षो से तैनात है जिसमें डीजीएम विजय रावल प्रमुख है औद्योगिक विकास विभाग उनकी अन्य जगह तैनाती नही कर रहा है उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है लेकिन औद्योगिक विकास किसी प्रकार की कार्रवाई नही कर रहा है उपरोक्त अधिकारी के बारे में मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव महोदय को शिकायती पत्र भेजे गये है विभागीय मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा दागी एवं लंबे समय से अथॉरिटियों में लम्बे समय से जमे एवं भ्रष्टअधिकारियों के खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यह एक बड़ा प्रश्न है!

आखिर क्यों नहीं किया जा रहा ट्रांसफर?

नोएडा अथॉरिटी में विजय रावल उपमहाप्रबंधक सहित चार अधिकारी सतेन्द्र गिरि,रूप वशिष्ठ और रोहित सिंह जो लंबे समय से जमे हैं एवं उनको प्रोन्नति मिल चुकी है, उसके बाद भी उनका स्थानातरंण क्यों नहीं किया जा रहा है। जबकि स्थानांतरण की पत्रावली संस्तुति सहित विभागीय मंत्री के पास एक माह से लंबित है। मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान कब लेंगे?

 

 

…………….

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...