Site icon UP की बात

UP News : अथॉरिटी से क्यो नही हट रहे है प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारी?

UP News  : औद्योगिक विकास विभाग के अंतर्गत नोएडा,ग्रे.नोएडा एवं यमुना अथॉरिटी में वर्षो से तैनात अधिकारी आखिर क्यो नही हट रहे है शासन के निर्देश पर तीन वर्ष के लिये प्रतिनियुक्ति पर आए अभियंता आखिर क्यो प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद भी अपने पदों पर अभी तक जमे है इसमें मैनेजर से लेकर एजीएम तक के अधिकारी तैनात है सिंचाई,लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम,उद्योग एवं अन्य विभागों से आए अभियंता इन अथॉरिटी में अपने प्रतिनियुक्ति का सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी अभी तक जमे हुये है लेकिन सरकार का ध्यान इनकी तरफ अभी तक नही गया है अथॉरिटी में मलाईदार पद पर जमे होने के कारण अपने मूल विभाग मंे प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर भी वापस जाने में आनाकानी कर रहे है निश्चित रूप से यह एक गंभीर विषय है

 

शासन स्तर से भी अभी तक कोई दिशा निर्देश नही आया है आखिर औद्योगिक विकास विभाग द्वारा उपरोक्त अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर उनके मूल विभाग में वापस क्यो नही भेजा जा रहा है निश्चित रूप से प्रतिनियुक्ति पर अथॉरिटी में तैनात ऐसे अभियंताओं को अब अथॉरिटी में रहना उनके लिए इस लिए अच्छा है की यहा रहकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर सके और भ्रष्टाचार से की हुई काली कमाई से नोएडा ,ग्रे. नोएडा में इनके फ्लैट,मकान और फार्म हाउस बने हुये है और कुछ तो यहाँ विधिवत रूप से व्यापार भी कर रहे है यह एक बड़े भ्रष्टाचार का विषय है इसी संदर्भ में पहले 10 वर्षो से अधिक प्रतिनियुक्ति पर तैनात अभियंताओं को उनके मूल विभाग में भेजा जा चुका है विभागीय मंत्री द्वारा इस मामले में चुप्पी साध ली गयी है |

अब देखना यह है मुख़्यमंत्री जी इसका संज्ञान कब लेंगे?

यूपी की बात की रिपोर्ट

Exit mobile version