1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : नोएडा अथॉरिटी में तैनात आईएएस को ओएसडी का पद, एसीईओ क्यों नहीं?

UP NEWS : नोएडा अथॉरिटी में तैनात आईएएस को ओएसडी का पद, एसीईओ क्यों नहीं?

...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : नोएडा अथॉरिटी में तैनात आईएएस को ओएसडी का पद, एसीईओ क्यों नहीं?

आमतौर पर अथॉरिटियों में ओएसडी का पद पर पीसीएस अधिकारियों को तैनात किया जाता है और वर्तमान समय में कई पीसीएस अधिकारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और अन्य अथॉरिटी में तैनात हैं। अधिकतर अथॉरिटियों में ओएसडी के पद पर पीसीएस अधिकारी को ही तैनात किया जाता है। लेकिन नोएडा अथॉरिटी में एक विसंगति देखने को मिली है। महेंद्र प्रसाद जो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं महेंद्र प्रसाद एक सुयोग्य, ईमानदार, कर्मठ एवं तेज तर्रार अधिकारी हैं एवं नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के भरोसेमंद हैं, उनको ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है।

विसंगतियों से कार्य करने में असहजता!

वर्तमान समय में इनके जूनियर दो आईएएस अधिकारी बंदना त्रिपाठी 2015 बैच और सतीश पाल 2016 बैच नोएडा अथॉरिटी में एसीईओं के पद पर तैनात हैं, जबकि यह नियुक्ति विभाग की बड़ी विसगंति है। निश्चित रूप से नियुक्ति विभाग को इसका संज्ञान लेना चाहिये, क्योकि इस तरह की विसगंतियों से किसी भी तरह से अधिकारी को कार्य करने में असहजता होती है और कभी कभी मीटिंग एवं बैठकों में असहज होना पड़ता है। आमतौर पर ओएसडी के पद को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है और जब व्यक्ति को यह पता न हो कि ओएसडी के पद पर आईएएस अधिकारी बैठा है तो और भ्रम की स्थिति होती है।  अब देखना यह है कि नियुक्ति विभाग इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है या नहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...