आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार में महिला से छेड़छाड़, दो गिरफ्तार
उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शादीपुर गांव के पास चलती कार दुष्कर्म करने का प्रयास का किया गया।
सफलता न मिलने पर महिला का चेहरा जख्मी कर दिया और उसे जख्मी हालत में सड़क मार्ग किनारे फेंककर भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले आई है
आपको बता दें शुक्रवार सुबह उसका भांजा यह कहकर अपने साथ ले आया कि बांगरमऊ कस्बे में जमीन खरीदी है।
जिसका बैनामा तहसील में कराना है. मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं, इसलिए मामी आप साथ चलें।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे ही थे कि भांजे के साथी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
लगातार विरोध करने पर दोनों ने दांतों से उसके मुंह पर कई जगह पर काट लिया, जिससे उसका चेहरा लहूलुहान हो गया. इसके बाद एक्सप्रेस-वे पर फेंककर फरार हो गए. लेकिन कुछ दूर चलने के बाद लोडर में डीजल खत्म हो गया।
उधर, ग्रामीणों को आता देख दोनों वाहन से उतरकर भाग खड़े हुए. तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करके भाग रहे दोनों आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया ।
पीड़िता ने बताया कि वह लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां रिसेप्शन पर बैठती है. पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया है. उन्नाव के एसपी आनन्द कुलकर्णी दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।