Site icon UP की बात

नशामुक्त समाज के लिए महिला फुल मैराथन: लखनऊ की सड़कों पर दिखेगा महिलाओं का जज्बा, 5 लाख का पुरस्कार

नए साल की पूर्व संध्या पर लखनऊ में नशामुक्त समाज के संदेश को प्रबल करने के लिए आज महिला फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा आयोजित इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाना है।

मैराथन का उद्देश्य और आयोजन

यह मैराथन नशामुक्त समाज आंदोलन के तहत आयोजित की जा रही है, जो कौशल किशोर द्वारा उनके दिवंगत पुत्र की स्मृति में हर साल आयोजित होती है। मैराथन में कुल 42.2 किलोमीटर की दौड़ होगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच लाख रुपए, द्वितीय को तीन लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को डेढ़ लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

लखनऊ की सड़कों पर यातायात डायवर्जन

मैराथन की वजह से लखनऊ पुलिस ने दुबग्गा जॉगर्स पार्क से लेकर मैराथन मार्ग तक यातायात में परिवर्तन किया है। प्रतिभागियों की सुरक्षा और सुगमता को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

महिलाओं की भागीदारी से बढ़ेगा संदेश का प्रभाव

महिला धावकों की यह पहल समाज में नशामुक्ति के संदेश को मजबूत करेगी। कौशल किशोर का मानना है कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को नष्ट करता है। इस आयोजन के जरिए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

समाज को नशामुक्त बनाने की पहल

नए साल से पहले इस मैराथन का उद्देश्य सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने और एक स्वस्थ समाज की नींव रखने का है। इस आयोजन में महिलाओं की मजबूत भागीदारी समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

Exit mobile version