Site icon UP की बात

राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन: योगी आदित्यनाथ ने कहा श्रीराम जन्मभूमि वापस ली है, तो हम ‘सिंध’ भी वापस ला सकते हैं

राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। अगर श्री राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो कोई कारण नहीं कि हम सिंध को वापस नहीं ले सकते’।

आतंकवाद और उग्रवाद की निंदा

उन्होंने ऐतिहासिक आख्यानों, विशेष रूप से विभाजन के दौरान सिंधी समुदाय द्वारा सहन की गई कठिनाइयों को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया। दर्शकों को संबोधित करते हुए, आदित्यनाथ ने आतंकवाद और उग्रवाद की निंदा करते हुए कहा कि एक सभ्य समाज ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उन्होंने सिंधी समुदाय की सराहना की और, विश्व बिलियर्ड चैंपियन पंकज आडवाणी को ‘शेर-ए-सिंध’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

आदित्यनाथ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण पांच शताब्दियों के बाद होने वाले ऐतिहासिक पुनरुद्धार का प्रतीक है। उन्होंने विभाजन के दौरान समुदाय की पर्याप्त पीड़ा को रेखांकित करते हुए सिंधी समुदाय से वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास के बारे में शिक्षित करने का आग्रह किया। आदित्यनाथ ने आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत पर बल देते हुए इस बात पर जोर दिया कि कोई भी सभ्य समाज ऐसी हिंसा का समर्थन नहीं कर सकता।

सिंधी समाज ने सहा मातृभूमि को छोड़ने का दर्द

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘सिर्फ एक व्यक्ति की जिद की वजह से देश को विभाजन की त्रासदी से गुजरना पड़ा। देश के बंटवारे की वजह से लाखों लोगों का कत्लेआम हुआ। भारत का एक बड़ा भू भाग पाकिस्तान के रूप में चला गया’। सीएम योगी का कहना है कि सिंधी समाज ने उस दर्द को सबसे ज्यादा सहा है, उन्हें अपने मातृभूमि को छोड़ना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की करी सराहना

सीएम योगी ने कहा कि देश है तो धर्म है, धर्म है तो समाज है और समाज है तो हम सभी का अस्तित्व है। हमारी प्राथमिकता इसी अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद भारत के अंदर अपने अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने कहा कि 1947 में बंटवारे जैसी त्रासदी फिर कभी न आने पाए, इसके लिए हमें राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेना चाहिए। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति खिलवाड़ करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए।

Exit mobile version