Site icon UP की बात

Yogi Varanasi Visit: आधी रात को रोप-वे काम का जायजा लेने पहुंचे योगी, धीमें काम से हुए नाराज

Yogi arrived at midnight to inspect the ropeway work, was angry with the slow work

Yogi arrived at midnight to inspect the ropeway work, was angry with the slow work

आम चुनाव 2024 के चुनाव के बाद सीएम योदी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम मिर्जापुर और बांदा के राजस्व अफसरों को सस्पेंड कर दिया और फिर पीएम मोदी द्वारा 18 जून को, काशी दौरे को लेकर काशी पहुंचे। वहां अफसरों से बातचीत की और देर रात करीब 11 बजे ग्राउंड निरक्षण करने निकल गए।

काशी में पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रोप-वे का निरीक्षण किया। रोप-वे के धीमे काम को देखकर सीएम नाराज हो गए।अफसरों को फटकार लगाई। पूछा कि अब कब तक 80% काम पूरा हो जाएगा और कब तक 100% काम होगा?

रोप-वे का किया निरीक्षण

योगी ने हर एक संभावित पहलुओं पर अफसरों से सवाल-जवाब किए और वक्त रहते काम खत्म करने के लिए अफसरों और मजदूरों की संख्या को बढ़ाने को भी कहा। वहीं वाराणसी में जाम को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए अफसरों को नया प्लान बनाने का निर्देश दिया।

रोप-वे का काम देखकर अफसरों को फटकार लगाई

कल रात 11 बजे सीएम अचानक रथ यात्रा रोपवे स्टेशन निरिक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने रोपवे स्टेशन पर पार्किंग, लिफ्ट एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण के साथ ट्रैक और प्लेटफार्म भी देखा। अफसरों से सवाल किए तो उन्होंने जवाब दिया कि अब तक तीन स्टेशनों पर काम जारी है। जिसपर फटकार लगाते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने काम जल्दी खत्म करने को कहा।

इसके लिए सीएम ने दो शिफ्ट में काम चलाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी यहां करीब 1 घंटे रुके। बता दें कि कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक 3.75 किमी लंबा रोपवे मई 2025 तक चालू होना प्रस्तावित हुआ है।

कल शाम अफसरों और अधिकारियों के साथ ताबड़-तोड़ मीटिंग

सीएम योगी कल शाम 4 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वे सीधे सेवापुरी पहुंचे। यहां पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और वहां से सर्किट हाउस पहुंचे जहां 2 राउंड की मीटिंग में भाग लिया।

पहला राउंड अफसरों और अधिकारियों के साथ

सीएम योगी ने पहले राउंड में वाराणसी के अफसरों के साथ बैठक की और अधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया। और कहा कि, लॉ एंड ऑर्डर को सख्त तरीके से लागू करें और 100% मामलों का निपटारा करें। CUG नंबर खुद उठाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और लापरवाही करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

विधायकों से कहा-जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याएं सुने

दूसरे राउंड में सीएम ने वाराणसी जोन के अफसरों और विधायकों के साथ बैठक की। अफसरों से विधायकों की शिकायतों, सुझाव और सूचनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश भी दिए। शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए भी अफसरों से कहा है।इसी के साथ हर काम की जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है। CM ने विधायकों से कहा- जनता के बीच जाएं। उनकी समस्याएं सुने और समाधान करने की कोशिश करें।

विश्वनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की, बच्चों को चाकलेट दी

सर्किट हाउस से सीएम काल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना की। सीएम 20 मिनट तक मंदिर परिसर में ही रुके। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां भी पूजा अर्चना की। वहां पर मौजूद लोगों से मुलाकात भी की।

Exit mobile version