Site icon UP की बात

Hathras Incident: हाथरस हादसे को लेकर योगी ने गठित किया न्यायिक जांच आयोग, ये होंगे अध्यक्ष

Yogi constituted judicial inquiry commission regarding Hathras accident, he will be the chairman

Yogi constituted judicial inquiry commission regarding Hathras accident, he will be the chairman

UP News: हाथरस में हुए हादसे की जांच के लिए योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त, न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का निर्माण किया है। यह आयोग इस मामले में करीब दो माह में अपनी जांच पूरी करने के बाद राज्य सरकार को लखनऊ में रिपोर्ट देगा। आयोग में सेवानिवृत्त IAS हेमंत राव और सेवानिवृत्त डीजी भवेश कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है।

यूपी सरकार ने राज्यपाल की सहमति से न्यायिक आयोग का गठन करते हुए संबंधित विभाग को पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा है। आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा, जिला प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति और उसकी शर्तों के अनुपालन की जांच शामिल है।

घटना के सभी पहलुओं पर होगी गहन जांच

इसके साथ इस मुद्दे पर भी जांच किया जाएगा कि ये कोई दुर्घटना है या फिर कोई षडयंत्र या अन्य कोई सुनियोजित आपराधिक घटना है के सभी संभावनाओं की जांच की जाएगी। इसी के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान आई भीड़ को नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गये प्रबंधन और उससे संबंधित अन्य पहलुओं की जांच भी की जाएगी।

दो महीने में सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

साथ ही, किन कारणों एवं परिस्थितियों में घटना हुई, उसका परीक्षण करना तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, उसके सुझाव देना भी शामिल है। अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि न्यायिक आयोग अपनी जांच रिपोर्ट दो महीमे में सौंपेगा, इस अवधि में कोई भी किसी भी प्रकार का परिवर्तन, राज्य सरकार के आदेश पर किया जा सकेगा।

Exit mobile version