1. हिन्दी समाचार
  2. राज्य
  3. हरियाणा में भड़की हिंसा पर योगी सरकार सतर्क, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जारी किया गया अलर्ट

हरियाणा में भड़की हिंसा पर योगी सरकार सतर्क, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मुश्लिम बहुल नूंह में भड़की हिंसा की खबर फैलते ही गुरुग्राम के सोहना में मुश्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार गाड़ियों और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
हरियाणा में भड़की हिंसा पर योगी सरकार सतर्क, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जारी किया गया अलर्ट

उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य हरियाणा तीन दिनों से दंगे की आग में सुलग रहा है। राष्ट्रीय राजधानी से 100 किमी. दूर मेवात में शुरू हुई हिंसा हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुड़गांव तक पहुंच गई है। हिंसा की आग उत्तर प्रदेश तक न पहुंचे इसके लिए योगी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। तत्काल प्रभाव से हरियाणा और मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

योगी सरकार पड़ोसी राज्य हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर सतर्क हो गई है। इस हिंसा में अब तक पांच लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है। नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही एक धार्मिक स्थल पर आग लगा दी गई है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान कारों में आग लगा दी गई।

मुश्लिम बहुल नूंह में भड़की हिंसा की खबर फैलते ही गुरुग्राम के सोहना में मुश्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार गाड़ियों और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई घंटों तक एक सड़क पर आवागमन को बाधित रखा। सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को जिले और प्रदेश में शांति बहाली के लिए नूंह उपायुक्त कैंप ऑफिस में बैठक जारी है।

नूंह के पुलिस अधिक्षक विजय बिजारणिया ने कहा कि हमने हिंदू और मुश्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है और कॉमन ग्राउंड स्थापित करने के लिए अलग-अलग बैठकें की हैं। उन्होंने कहा कि एक बार कॉमन ग्राउंड स्थापित हो जाने पर हम आज एक आम बैठक करेंगे।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। मंगलवार को नूंह में किसी ताजा हिंसा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिंसा के बाद पुलिस ने लगभग 20 एफआईआर दर्ज की हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की तेजी से इस मामले में कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...