Site icon UP की बात

 CM Yogi : योगी सरकार ने महाकुम्भ 2025 के लिए भव्य रोड शो और 220 वाहनों की खरीद को मंजूरी दी

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित मंत्रीपरिषद की बैठक में महाकुम्भ 2025 के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। योगी सरकार ने महाकुम्भ के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए 220 वाहनों की खरीद की भी स्वीकृति दी गई है।

महाकुम्भ के प्रचार-प्रसार के लिए भव्य रोड शो

13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 के दौरान भारत और विदेशों में विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित होंगे।

इस पहल के तहत, योगी सरकार ने भारत के प्रमुख शहरों के साथ ही कुछ देशों में भी इस धार्मिक महोत्सव के प्रचार-प्रसार की योजना बनाई है। इन शहरों में नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहर शामिल हैं।

इसके अलावा, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस जैसे देशों में भी रोड शो आयोजित होंगे। यह रोड शो योगी सरकार की योजना के तहत भारतीय संस्कृति और महाकुम्भ के महत्व को वैश्विक स्तर पर फैलाने के लिए होंगे।

रोड शो का खर्च नगर विकास विभाग द्वारा वहन किया जाएगा और प्रत्येक शहर में इसके लिए लगभग 20 से 25 लाख रुपये खर्च होंगे। फिक्की और सीआईआई जैसे प्रमुख व्यापारिक संगठनों को इस रोड शो में सहयोगी पार्टनर बनाया जाएगा।

220 वाहनों की खरीद का निर्णय

महाकुम्भ के दौरान सार्वजनिक परिवहन और अन्य आयोजनों के संचालन के लिए 220 नए वाहनों की खरीद का भी फैसला किया गया है। इसके लिए 27.48 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी, ताकि महाकुम्भ के दौरान सुगम परिवहन सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

योगी सरकार का मिशन महाकुम्भ 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार महाकुम्भ 2025 को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य कर रही है।

महाकुम्भ को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए योगी सरकार ने पहले से ही कई अन्य योजनाओं का खाका तैयार किया है। इन योजनाओं के तहत महाकुम्भ के आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

Exit mobile version