1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऐक्शन में योगी सरकार, लगातार गैरहाजिर डॉक्टर हुए बर्खास्त

ऐक्शन में योगी सरकार, लगातार गैरहाजिर डॉक्टर हुए बर्खास्त

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर चित्रकूट के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
ऐक्शन में योगी सरकार, लगातार गैरहाजिर डॉक्टर हुए बर्खास्त

योगी सरकार ऐक्शन मोड़ में है। जिस विभाग से भी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है, तत्काल ऐक्शन लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की लापरवाही पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कहीं से भी बेपरवाही का मामला सामने आ रहा है तो खुद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मामले को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर चित्रकूट के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।

चित्रकूट में बर्खास्त डॉक्टर 

डिप्टी सीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रमुख सचिव को निर्देश दिए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की। दरअसल, चित्रकूट के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. मोहम्मद अजीम अनवर की लगातार ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला सामने आ रहा था। बिना किसी को जानकारी दिए वो काफी लंबे वक्त से गैरहाजिर चल रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बाद डॉ. अजीम को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

सैफई पीजीआई में जांच के आदेश 

सैफई के पीजीआई से भी एक मामला सामने आया। इस मामले को भी संज्ञान में लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि यहां डॉक्टरों की मरीज से अभद्रता और मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने वाइस चांसलर को दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मरीज व तीमारदारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अलीगढ़ में सीएमओ करेंगे जांच 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अलीगढ़ के अतरौला सीएचसी में एक बच्चे की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सीएमओ से इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इलाज में यदि लापरवाही बरती गई है तो दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो दिन में जांच रिपोर्ट पूरी करने के आदेश दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...