लखनऊः यूपी सरकार छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए डिजिशक्ति योजना के तहत युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन कर रही है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं, ताकि मेधावी युवा डिजिटल तरीके से अपनी प्रतिभा को बेहतर कर सकें।
उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी जो 27 मार्च तक चलेगी। इन तीन दिनों में 90 हजार से अधिक स्मार्ट फोन और दो लाख से ज्यादा टैबलेट छात्र छात्राओं को बांटे जाएंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने सात लाख फोन और टैबलेट बांटने का लक्ष्य रखा है योगी सरकार ने स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटने के लिये पिछले वित्तिय वर्ष में चार हजार करोड़ की व्यवस्था कर ली थी।
गौरतलब है टैबलेट और स्मार्टफोन में केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं से जुड़ी हुई सभी प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है। इसके साथ साथ डिवाइस के जरिए छात्रों को शैक्षिक और करियर संबंधी जानकारी भी मिलती रहेगी।