Site icon UP की बात

Gkp News: गोरखपुर को स्वच्छता और विकास का नया मॉडल बना रही योगी सरकार, सीएम योगी ने किया 9.89 करोड़ की जीटीएस परियोजना का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के चरगांवा क्षेत्र में 9.89 करोड़ की लागत से बने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (जीटीएस) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले केंद्र और 2017 से पहले प्रदेश की सरकारों के एजेंडे में आम जनता नहीं, सिर्फ वोट बैंक होता था। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और सुशासन की ओर बढ़ रहा है।

सिर्फ परिवारवादी एजेंडे पर चलने वाले दलों से कोई उम्मीद नहीं

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता का उद्देश्य केवल परिवार को लाभ देना हो, तब विकास संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश की दुर्गति की, जबकि उनकी सरकार ने कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति और टीमवर्क से गोरखपुर को नया रूप दिया है।

गंदगी और मच्छरों से मुक्त हुआ गोरखपुर, अब स्मार्ट सिटी की ओर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर की पहचान गंदगी, मच्छर, बीमारी और माफिया से होती थी, लेकिन अब गोरखपुर स्मार्ट सिटी के रूप में सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का मॉडल पेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुथनी में 500 टन और चरगांवा में 200 टन प्रतिदिन की क्षमता वाले वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए गए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन और इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण

सीएम योगी ने बताया कि 1977 से 2017 तक गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस ने 50,000 से अधिक बच्चों की जान ली थी। 2017 के बाद शुरू हुए स्वच्छता अभियानों और स्वच्छ भारत मिशन की मदद से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया गया है। घर-घर शौचालय, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और हर घर नल से जल जैसी योजनाएं इसमें सहायक रहीं।

जलजमाव से भी मिलेगी मुक्ति, गोड़धोइया नाला बनेगा समाधान

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही गोरखपुर में बरसात के जलजमाव से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए गोड़धोइया नाला परियोजना अंतिम चरण में है। इस परियोजना के पूर्ण होने से सड़कों पर जलभराव की समस्या समाप्त होगी।

गोरखपुर की नई पहचान: एम्स, खाद कारखाना, चौड़ी सड़कें और रामगढ़ताल

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर अब एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, रामगढ़ताल विकास, खाद कारखाना पुनरुद्धार, और सुदृढ़ सड़क नेटवर्क जैसी परियोजनाओं के जरिए राष्ट्रीय विकास मानचित्र पर तेजी से उभरा है।

नेट जीरो लक्ष्य की दिशा में काम कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्तर प्रदेश में एलईडी स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, और क्लीन टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने सपा सरकार की बिजली व्यवस्था की तुलना हैलोजन लाइट से करते हुए कटाक्ष भी किया।

कार्यक्रम में जीटीएस प्रणाली का डेमो, सफाईकर्मियों का सम्मान

सीएम योगी ने जीटीएस का लोकार्पण करने के साथ इसकी कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। कार्यक्रम में नगर निगम कर्मियों को कर संग्रह में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

महापौर बोले – गोरखपुर नगर निगम बना रोल मॉडल

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोरखपुर नगर निगम ने पहली बार 110 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया है और वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में बड़े कार्य किए हैं। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और नगर निगम के सभी प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Exit mobile version