1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: योगी सरकार ने किया किसानों का हित साधन, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का सपा पर हमला

Lko News: योगी सरकार ने किया किसानों का हित साधन, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का सपा पर हमला

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए, जिससे उनकी आय में दोगुनी वृद्धि हुई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: योगी सरकार ने किया किसानों का हित साधन, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का सपा पर हमला

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए, जिससे उनकी आय में दोगुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को गन्ने का भुगतान दो-दो साल तक नहीं मिलता था, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था।

मां कामाख्या धाम महोत्सव में कृषि मंत्री की मौजूदगी

अयोध्या के रुदौली में सात दिवसीय मां कामाख्या धाम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें दो दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी भी शामिल था। इस महोत्सव के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जबकि पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, विधायक रामचंद्र यादव और महोत्सव न्यास के अध्यक्ष रविकांत तिवारी मोनू भी उपस्थित रहे।

गन्ना किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत

कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार के दौरान गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये बकाया था, जिससे वे परेशान थे। वहीं, योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद गन्ना किसानों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।

उन्होंने बताया कि सपा शासन में MSP (Minimum Support Price) पर सिर्फ सात मीट्रिक टन फसल की खरीदारी होती थी, जबकि भाजपा सरकार में यह आंकड़ा 52 हजार मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिला और उनकी आय में दोगुनी वृद्धि हुई।

51 प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

कृषि मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने कृषि क्षेत्र में कई बड़े सुधार किए हैं। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो और सावा जैसी फसलों के मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में 51 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां, अनाज के मिनी किट और उज्ज्वला योजना के लाभ भी प्रदान किए गए। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार आगे भी किसानों के हित में योजनाएं लाती रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...