1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: अंसल ग्रुप पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज करने के निर्देश

Lko News: अंसल ग्रुप पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां अंसल ग्रुप द्वारा होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है, वहां तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: अंसल ग्रुप पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां अंसल ग्रुप द्वारा होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है, वहां तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बायर्स के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

विशेष टीम का गठन और संपत्ति की रजिस्ट्री पर रोक

मुख्यमंत्री ने अंसल ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विवादित संपत्तियों की रजिस्ट्री रोकने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित करने की बात कही गई है, ताकि भविष्य में भी इस तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

न्याय के लिए बायर्स और एलडीए की संयुक्त समिति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और पीड़ित होम बायर्स की एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए हैं। यह समिति परस्पर समन्वय स्थापित कर न्यायालय में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत करेगी, जिससे अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रभावी पैरवी की जा सके और पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके।

नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रदेश की मेट्रो परियोजनाओं, वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी मिशन, नई टाउनशिप्स और शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लंबित परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा किया जाए और किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता न किया जाए।

नई टाउनशिप्स और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने 100 नई टाउनशिप्स, 100 होटलों और 100 अस्पतालों के विकास के लिए आवश्यक भूखंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मलिन बस्तियों में भी आधुनिक आवासीय सुविधाओं, पार्क और जिम जैसी सुविधाओं को विकसित करने पर बल दिया।

स्लम सुधार और हाईराइज बिल्डिंग निर्माण पर जोर

मुख्यमंत्री ने शहरी स्लम एरिया के पुनर्विकास के लिए मलिन बस्तियों में उच्च स्तरीय आवासीय सुविधाएं, पार्क और जिम विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर हाईराइज बिल्डिंग्स का निर्माण किया जाए, जिससे शहरीकरण को संतुलित रूप से बढ़ावा दिया जा सके।

जीआईएस आधारित महायोजना और भूमि अधिग्रहण

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैयार की जा रही महायोजनाओं को मार्च 2025 तक लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके अलावा, आगरा इनर रिंग रोड और रायपुर में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को स्थानीय किसानों के सहयोग से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

लखनऊ में इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर का विकास

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में इंटरनेशनल एक्जीबिशन और सह-कन्वेंशन सेंटर से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

योगी सरकार का सख्त रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अनियंत्रित विकास और धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंसल ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश के साथ-साथ उन्होंने प्रदेश के शहरी विकास और योजनाओं को तेजी से लागू करने की बात कही। सरकार की यह कार्रवाई न केवल होम बायर्स के हितों की रक्षा करेगी बल्कि शहरी विकास को भी नई दिशा देगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...