1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: लखनऊ के ऐशबाग में पीएम आवास योजना के तहत घर देगी योगी सरकार, सर्वे शुरू

Lko News: लखनऊ के ऐशबाग में पीएम आवास योजना के तहत घर देगी योगी सरकार, सर्वे शुरू

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ऐशबाग में नजूल भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने की प्रक्रिया शुरू की। एक हफ्ते में सर्वे रिपोर्ट, अतिक्रमण हटाने के निर्देश, कई परियोजनाओं की हुई समीक्षा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: लखनऊ के ऐशबाग में पीएम आवास योजना के तहत घर देगी योगी सरकार, सर्वे शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लखनऊ के जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। ऐशबाग क्षेत्र की नजूल भूमि पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मौके पर निरीक्षण कर योजना को अमल में लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए उपाध्यक्ष ने एक पांच सदस्यीय समिति गठित की है, जो जमीन का सर्वे और नियोजन करेगी। समिति को एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर झुग्गियां और अवैध दुकानें बनी हुई हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए।

चारबाग फुटओवर ब्रिज का भी किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान प्रथमेश कुमार ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास बने फुटओवर ब्रिज का भी जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एस्केलेटर सीढ़ियों की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए जल्द ही स्ट्रक्चर डिज़ाइन और लोड टेस्टिंग पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

कम्युनिटी सेंटर निर्माण की समीक्षा, धीमी प्रगति पर जुर्माना

निरीक्षण में सुदर्शनपुरी और ऐशबाग में बन रहे कम्युनिटी सेंटर की स्थिति का भी जायजा लिया गया। जहां सुदर्शनपुरी में काम की रफ्तार संतोषजनक पाई गई, वहीं ऐशबाग के भूखंड संख्या 68/1 पर निर्माण की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। ठेकेदार को तीन महीने में कार्य पूरा करने की अंतिम चेतावनी दी गई है।

नंदाखेड़ा कॉलोनी का होगा री-डेवलपमेंट

नंदाखेड़ा के तुलसी कॉम्प्लेक्स में पुराने आवंटियों को पीएम आवास में शिफ्ट कर पूरी कॉलोनी का पुनर्विकास (री-डेवलपमेंट) किया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमण हटाकर काम इस सप्ताह शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

अटल पार्क को किया जाएगा आम जनता के लिए खुला

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने जमुना झील के पास अटल पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सुरक्षाकर्मी तैनात करने, टिकट व्यवस्था लागू करने और पार्क को आमजन के लिए खोलने के निर्देश भी दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...