Site icon UP की बात

Lucknow News: यूपी में पर्यटन सेक्टर को पांच गुना बढ़ाएगी योगी सरकार, ब्रांडिंग और प्रमोशन पर जोर

CM YOGI will hold a public meeting in Bareilly's Baheri today, will support the candidate from Pilibhit

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी का पूरा जोर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना रहा है। ऐसे में बीते सात सालों में पर्यटन स्थल का कायाकल्प करके, कनेक्टिविटी के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहुत विकास किया गया है। यही कारण रहा कि साल 2023 में प्रदेश में 48 करोड़ से अधिक पर्यटक यूपी को एक्सप्लोर करने पहुंचे। ऐसे में योगी सरकार प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को 5 गुना बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।

पर्यटन सेक्टर का ग्रॉस वैल्यू ऐडेड (जीवीए) जहां वित्त वर्ष 2016-17 में 11 हजार करोड़ रुपए ही था, वहीं इसे वित्त वर्ष 2028 तक 70 हजार करोड़ रुपए करने के लक्ष्य को लेकर योगी सरकार चल रही है। इसके साथ-साथ सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2028 तक यूपी में 80 करोड़ से अधिक पर्यटकों को यूपी में लाने का है।

विश्वस्तरीय सुविधाओं के विकास पर जोर

सीएम योगी चाहते हैं कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ ही राज्य में पर्यटन गतिविधियों के क्षेत्र में भी वृद्धि हो। धार्मिक दृष्टि से देखें तो प्रदेश में कई महत्वपूर्ण स्थल हैं, जहां प्रतिदिन लाखों यात्रियों का आगमन होता है। जिसमें काशी, अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे धार्मिक महत्व वाले शहरों में विगत साढ़े सात साल में पर्यटन गतिविधियां की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है।

इन शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाओं के विकास के साथ ही सरकार का ध्यान यहां आने वाले पर्यटकों को एक से अधिक डेस्टिनेशन्स तक जाने के लिए हर संभावित वह प्रयास करना है जिससे पर्यटक आसानी से दूसरे स्थान पर जा सकें। इसके अलावा पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित करने के लिए ओडीओपी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो चुकी है। यही नहीं प्रदेश में पर्यटकों के ठहरने के लिए नये होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे की संख्या बढ़ाने पर भी सरकार ध्यान दे रही है। इसके साथ ही सरकारी टूरिस्ट बंग्लो और राही बंग्लो के कायाकल्प का भी प्लान है।

80 करोड़ से अधिक पर्यटकों को लाने का लक्ष्य

योगी सरकार में पर्यटन सेक्टर में हुई बढ़ोतरी की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2016-17 में इसकी ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) 11 हजार करोड़ रुपए थी, वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 14 हजार करोड़ रुपए हो गई। सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027-28 तक इसे 70 हजार करोड़ रुपए तक ले जाने का है। वहीं टूरिस्ट फुटफॉल में भी बड़ा इजाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 2016-17 तक प्रदेश में 23 करोड़ पर्यटक आए थे तो वहीं वर्ष 2023-24 में ये आंकड़ा 48 करोड़ से अधिक पहुंच गया। टूरिस्ट फुटफॉल में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि सरकार का ध्यान वित्त वर्ष 2028 तक 80 करोड़ से अधिक पर्यटकों को यूपी लाने का है। सरकार पर्यटन से जुड़े स्थानों को मोनेटाइज करने पर भी बल दे रही है। इसके अलावा विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास और पर्यटन सुविधाओं की ब्रांडिंग और प्रमोशन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है।

Exit mobile version