Site icon UP की बात

UP News: योगी सरकार जल्द जारी करेगी अधिसूचना, NCR की तरह होगा SCR का डेवलपमेंट

cm yogi

लखनऊ में सीएम योगी ने मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई। जिसमें लखनऊ सहित आसपास के 6 शहरों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) बनाने के फैसले पर मंजूरी मिल गई है। जिसे NCR के तर्ज पर डेवलप करने का प्लान है।

वहीं सरकार इसकी अधिसूचना बहुत जल्द ही जारी करने जा रही है। और बाद में सरकार, इस प्राधिकरण में किसी सीनियर IAS अधिकारी की तैनाती करेगी।

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने लखनऊ सहित उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर SCR बनाने का फैसला लिया है। जिसके लिए पिछले दिनों अध्यादेश भी जारी किया जा चुका है, जहां यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन की व्यवस्था की गई है।

इसी के अंतर्गत सरकार ने यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व इसके लिए प्राधिकरण का गठन किया है। विकास प्राधिकरण गठन किए जाने में राज्य सरकार पर किसी भी प्रकार का व्यय भार प्रस्तावित नहीं हुआ है। इसी के साथ अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्राधिकरण गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

SCR बनने से आएगी आर्थिक तेजी

योगी सरकार का मानना है कि SCR के गठन के बाद लखनऊ के साथ-साथ आसपास के सभी पांच अन्य शहरों का जहां सुनियोजित विकास किया जाने का प्लान है, वहीं इन शहरों में नागरिक और अवस्थापना सुविधाओं का भी तेजी से विकास होगा। वहीं SCR बनने से प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

Exit mobile version