Site icon UP की बात

योगी सरकार का गैंगस्टर के खिलाफ बड़ा ऐक्शन, ढोल बजा कर खेत और मकान किया कुर्क

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों पर एसडीएम नौतनवा ने 14 (A) गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अनुपालन में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई के क्रम में खेत, घर तथा बाउंड्री को ढोल नगाड़ा बजवा कर सील करते हुए कुर्की की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

रविवार को एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह और नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक सहित सोनौली कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई तथा कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स सोनौली कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव पहुंचकर तीन स्थानों पर खेत की भूमि को चिन्हित कर वहां बोर्ड बैनर लगाकर डुगडुगी बजाकर कार्रवाई की घोषणा करते हुए भूमि पर लाल झंडी लगा दिया।

इसी क्रम में सुकरौली में स्थित एक बाउंड्री वाल को तथा सोनौली कस्बे में स्थित एक मकान को बैनर लगाकर एसडीएम नौतनवा की देखरेख में सील कर दिया गया। साथ ही आरोपी खेत स्वामी को बुलाकर हिदायत दी गई कि व चिन्हित भूमि पर किसी तरह का कार्य न करें। इस संबंध में एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह बंद अधिनियम के तहत एक करोड़ 71 लाख रुपए कीमत की इरफान खान तथा 55 लाख रुपए की कीमत की आमिर खान के संपत्ति को मुनादी कराकर आज कुर्क किया गया है।

कुर्की के दौरान जानकारी दी गई कि वाद संख्या 884/2022 सरकार बनाम आमिर खान अंतर्गत धारा 14(1) अधिनियम गिरोह बंद एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अनुपालन में दिनांक 6 अगस्त 2023 को आरोपी आमिर खान निवासी वार्ड नंबर 14 लोहियानगर थाना सोनौली जिला महराजगंज द्वारा अपराध के द्वारा अर्जित सुकरौली गांव तहसील नौतनवा स्थित अराजित भूमि को कुर्क किया जाता है। कुर्की के दौरान बाकायदे नगाड़ा बजवाकर जानकारी दी गई।

महराजगंज से संवाददाता विजय चौरसिया की रिपोर्ट।

Exit mobile version