Site icon UP की बात

UP News: यूपी की सीमाओं पर वृक्षारोपण को लेकर योगी सरकार का बड़ा अभियान, बसाएगी ‘मित्र वन’

Yogi government's big campaign regarding tree plantation on the borders of UP, 'Mitra Van' will be established

Yogi government's big campaign regarding tree plantation on the borders of UP, 'Mitra Van' will be established

योगी सरकार यूपी में वृक्षारोपण अभियान- 2024 के तहत पड़ोसी देश नेपाल सहित यूपी के सीमाओं पर ‘मित्र वन’ बसाने का अभियान चलाएगी। इसके लिए सरकार ने 35 वन प्रभागों द्वारा स्थानों का चुनाव भी कर लिया है।

आपको बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपड़ के साथ-साथ हरीतिमा बढ़ाने कि लिए वन विभाग, अपने पड़ोसी देश और राज्यों से मेल-मिलाप कर रहा है। इसी के साथ वन विभाग सीमाओं पर यूपी की जमीन पर पौधारोपण के साथ दूसरे राज्यों के अतिथियों को भी इस अभियान से जोड़ेगा।

35 सीमावर्ती राज्यों पर भी पौधरोपण अभियान कार्यक्रम

20 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महा-अभियान की सफलता के लिए वन विभाग पूरी तरह से रम चुका है। इसके अंतर्गत यूपी के सीमावर्ती जनपदों में व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम निर्धारित हैं। ऐसे में सीमावर्ती जनपदों से लगने वाले करीब 35 जनपदों में भी तैयारीयां जोरों पर हैं।

जिसके तहत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, जालौन, इटावा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और शामली में व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।

यूपी से लगने वाले नेपाल बॉर्डर पर भी योगी सरकार चलाएगा अभियान

योगी सरकार की नई पहल ‘मित्र वन’ को, बसाने के प्रयास में विभाग जुटा हुआ है। इसके लिए सीमावर्ती राज्यों के साथ ही मित्र राष्ट्र नेपाल के समीप भी पौधरोपण महाभियान चलाने की कार्रवाई होगी। बीते दिनों एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने नेपाल की तरफ पौधरोपण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। जिसे देखते हुए वन विभाग इस बार नेपाल के बॉर्डर वाले सोनौली महराजगंज, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत समेत सभी जनपदों की सीमाओं पर भी ‘मित्र वन’ स्थापित करेगी। यहां पौधरोपण के दौरान न सिर्फ उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधि, बल्कि पड़ोसी देश से भी समन्वय स्थापित करके उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ने की हरित पहल की जाएगी।

मित्र वन की स्थापना के लिए जारी किए गए निर्देश

मिली खबर के अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने 35 वन प्रभागों द्वारा मित्र वन स्थापना के लिए स्थान का चयन करते हुए पड़ोसी देश नेपाल व सीमावर्ती राज्य के अतिथियों से पौधारोपण कराने और पौधरोपण के लिए पौध प्रजातियों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने पौध प्रजाति के चयन में पड़ोसी देश और राज्य के वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके उनकी राय प्राप्त करने और पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसकी सूचना वन मुख्यालय स्थित कमांड सेंटर को उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं ‘मित्र वन’ के साथ ही वृक्षारोपण जनभियान 2024 के तहत प्रत्येक जनपद में शक्ति वन, युवा वन, बाल वन जैसे विशिष्ट वनों की स्थापना के भी निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version