1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में चला योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

गाजियाबाद में चला योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

मोहित जैन ने बताया कि विरोध करने पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रभारी परिवर्तन जोन 8 ने दिया कल दस्तावेज 11 बजे तक दिखाने की हिदायद दी है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
गाजियाबाद में चला योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके के आर्य नगर में योगी सरकार का बुलडोजर गरजा है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का चाबुक चलने लगा है। जीडीए ने नहरू पार्क पर आधा दर्जन अवैध दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है।

जीडीए की कार्रवाई पर फैक्टरी संचालक ने बताया की 53 वर्षों पहले पार्क की जमीन पर अवैध फैक्टरी का निर्माण किया था। जिसकी सूचना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को मिली। सूचना मिलते ही गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध बसी फैक्ट्रियों पर पीला पंजा चलाकर उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की। वही एक फैक्ट्री मालिक मोहित जैन ने बताया की 53 वर्ष पहले की जमीन पर बिना सूचना तोड़ी मेरी फैक्ट्री।

मोहित जैन ने बताया कि विरोध करने पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रभारी परिवर्तन जोन 8 ने दिया कल दस्तावेज 11 बजे तक दिखाने की हिदायद दी है। इसके साथ ही गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण जोन 8 के प्रभारी प्रवर्तन प्रशांत गौतम ने नेहरू पार्क की जमीन पर हो रही कार्रवाई के संबंध में कुछ भी कहने से किया इंकार कर दिया।

एक महीने पहले भी जीडीए ने की थी कार्रवाई

लगभग एक महीने पहले भी जीडीए ने सड़क किनारे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलवाया था। अब एक बार फिर जीडीए की कार्रवाई जारी है। उस वक्त प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने मसूरी नहर के किनारे अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था। प्रवर्तन जोन पांच के प्रभारी सुशील कुमार चौबे ने बताया था कि मसूरी नहर के पास बिलाल अली व रविंद्र सिंह द्वारा वरदा एन्क्लेव के नाम से अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। कॉलोनी में बनी सड़क व चारदीवारी ध्वस्त की गई। साथ ही अंसल एक्वापालिस के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग भवनों को सील किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...