सहारनपुर योगी सरकार का बुलडोजर गरजा है। जिले के मंगलौर रोड स्थित बीबीपुर मार्ग पर अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में जेई एनके सिंह और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई में यहां बने अवैध सड़कों को उखाड़ा गया है। इतना ही नहीं यहां अवैध प्लॉट की नींव भरी गई थी उसको भी उखाड़ा गया है। योगी सरकार ने यहां बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि यहां अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। इस कार्रवाई पर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि ये कॉलोनियां धारा 80 के तहत नहीं है और आउट पास न होने के कारण इन कॉलोनियों मे ध्वस्तीकरण की कारवाई की गई है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
आपको बता दें कि मंगलवार को यहां विकास प्राधिकरण की टीम ने 36 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही दो अवैध कालोनियों में बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मिनी बाईपास रोड, निकट रजबहा पटरी रोड पर करीब 16 बीघा क्षेत्रफल में चारदीवारी बनाकर कच्ची सड़क बनाने के लिए मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मल्हीपुर रोड पर रेलवे फाटक से आगे करीब 20 बीघा भूमि को छोटे-छोटे भूखंडों में विभाजित कर ईंटों से चिह्नीकरण किया जा रहा था। इसके साथ ही वहां सीसी सड़क भी बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि दोनों अवैध कालोनियों में बुलडोजर की सहायता से सीसी सड़क आदि निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, अवर अभियंता हरिओम गुप्ता के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।