Site icon UP की बात

Good News: योगी सरकार का डिजिटल कदम, अब RISE एप से होगी टीकाकरण की निगरानी

उत्तर प्रदेश में बच्चों के नियमित टीकाकरण (Routine Immunization) को सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने RISE एप (Rapid Immunization Skill Enhancement – RISE) को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।

इस एप के माध्यम से स्टाफ नर्स, एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) और हेल्थ विजिटर (Health Visitors) को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Program), सत्र प्रबंधन, कोल्ड चेन मैनेजमेंट (Cold Chain Management), टीकों की सुरक्षा और टीकाकरण के बाद संभावित प्रतिकूल प्रभाव (Adverse Effects Following Immunization – AEFI) जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर निगरानी रख सकेंगे।

इसके अलावा, जो माता-पिता अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से इनकार कर रहे हैं, उन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ब्लॉक स्तर तक हो रहा प्रशिक्षण, 52,175 स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा लाभ

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कौशल (Skill Enhancement) और कार्यप्रणाली में सुधार करना है। RISE एप को पहले 181 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के रूप में लागू किया गया था, जहां यह बेहद सफल रहा। अब इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जा रहा है।

वहीं इस एप का लाभ 75 जिलों के 52,175 टीकाकरणकर्ताओं को मिलेगा। वर्तमान में ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों का प्रशिक्षण जारी है, जबकि जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इस तकनीक के जरिए टीकाकरण से संबंधित नई गाइडलाइंस और तकनीकों को तेजी से स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचाया जाएगा।

प्रशिक्षण प्रक्रिया: पांच मॉड्यूल में होगा मूल्यांकन

टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए RISE एप के जरिए पांच मॉड्यूल (Five Modules) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षक को हर 15 दिन में इन मॉड्यूल्स की ट्रेनिंग देनी होगी। प्रशिक्षण से पहले और बाद में असेसमेंट (Assessment) किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वास्थ्यकर्मी कितनी दक्षता प्राप्त कर रहे हैं।

प्रमाणपत्र आधारित मूल्यांकन

85% से 100% अंक प्राप्त करने वालों को “गोल्ड सर्टिफिकेट” (Gold Certificate) मिलेगा।
70% से 85% अंक प्राप्त करने वालों को “सिल्वर सर्टिफिकेट” (Silver Certificate) दिया जाएगा।

RISE एप से टीकाकरण होगा कुशल और तेज़

अब तक जो प्रशिक्षण प्रणाली मौजूद थी, उसके माध्यम से टीकाकरण संबंधी नई जानकारियों को स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचने में समय लगता था। लेकिन, RISE एप के माध्यम से यह प्रक्रिया अब तेज और प्रभावी हो जाएगी। यह एप टीकाकरण डेटा (Vaccination Data) को सटीक रूप से ट्रैक करेगा और स्वास्थ्यकर्मियों को रियल-टाइम अपडेट (Real-Time Updates) प्रदान करेगा।

Exit mobile version