Site icon UP की बात

Yogi News: फायर ब्रांड योगी की जनसभा का जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के प्रत्याशियों को मिला लाभ, 90 फीसद रहा जीत का स्ट्राइक

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 65 से 90 प्रतिशत रहा। हरियाणा में सीएम योगी ने 4 दिन जनसभा को संबोधित कर चुनावी दौरा किया। इसी के साथ 20 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रैली भी की थी जिनमें से 13 सीटों पर भाजपा ने विजय प्राप्त की है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी 2 दिन सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया है। जिसके अंतर्गत 11 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए सभा करके उन्होंने वोट देने की मांग की थी। इनमें से 10 सीटों पर कमल का फूल खिला चुका है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सीएम योगी की सभा की सबसे ज्यादा मांग रही। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से दोनों ही प्रदेशों से पार्टी प्रत्याशी योगी की रैली कराने के लिए आग्रह कर रहे थे। सीएम योगी ने 22 सितंबर को हरियाणा का पहला चुनावी दौरा किया। उसके बाद 28 सितंबर, 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को दौरे किए। वहीं, योगी ने 26-27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चुनावी सभाएं की।

राष्ट्रवाद से योगी ने चुनाव को दी दिशा

सीएम योगी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी सभाओं में राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार देकर चुनावी फिजा को बदला। वहीं कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी जमकर हमला बोला।

योगी ने 30 अक्टूबर को हरियाणा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोम की संस्कृति में पले बढ़े एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर का निर्माण। रोम की संस्कृति को मानने वाले राम की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।

सीएम ने राम-कृष्ण के कीर्तन को नाच-गाना कहने पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया। कहा, जो कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में नाच गाना चल रहा था, दरअसल उनका खानदान ही जिंदगी भर नाच गाना करता रहा है।

सीएम ने 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की वापसी यानी पीओके भारत का हिस्सा बना। बलूचिस्तान कह रहा है कि पाकिस्तान से हमारी केमिस्ट्री नहीं मिलती। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर को आतंकवाद का वेअरहाउस बना चुके हैं।

हरियाणा की नई परिभाषा भी योगी ने बताई: सीएम योगी ने 3 अक्टूबर को हरियाणा के चुनावी दौरे में हरियाणा की परिभाषा बताते हुए कहा कि हरि बार-बार इस भूमि पर आना।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में योगी का ये अंदाज भी छाया रहा

1. रोम, इटली की चर्चा करने वाले वहीं जाएं, वे हरियाणा, हांसी और हिसार में वोट क्यों मांगते हैं?
2. यूपी में दफन हो गया दंगा, दंगाई जेल में हैं या जहन्नुम की यात्रा पर।
3. सत्ता के समय हरियाणा में हर माफिया कांग्रेस का शार्गिद था।
4. इन लोगों का इतिहास गड़बड़, झाड़ू ने दिल्ली को गंदगी के ढेर में बदल दिया।
5. आतंकवाद और सिंध नदी का जल प्रवाह साथ साथ नहीं चल सकता।
6. टेरिरिस्ट स्टेट नहीं, अब टूरिज्म स्टेट बन गया जम्मू-कश्मीर।
7. अभी तो पाकिस्तान के हाथ कटोरा आया है, अब वह एक-एक बूंद पानी के लिए तरसने वाला है।
8. बटोगे तो कटोगे

Exit mobile version