Hathras Incident: यूपी के हाथरस में हुए हादसे को लेकर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बाबा पर जांच के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी। वहीं सपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश तो 6 बार बाबा के मंच पर जा चुके हैं।
योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने हाथरस भगदड़ कांड के संदर्भ में जवाब दिया है। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुए भगदड़ को लेकर राजभर ने कहा कि यदि कहीं पर कोई आयोजन होता है तो उसके लिए जिला प्रशासन से परमीशन लिया जाता है। इस घटना को देखें तो पूरी तरह से इस आयोजन के आयोजक जिम्मेदार हैं। कार्यक्रम जितने लोगों को आना था उससे कई ज्यादा लोगों को यहां बुलाया गया। जो की निश्चित रूप से बहुत दुखद है।
बाबा की संलिप्तता पाई गई तो होगी कार्रवाई
अनिल राजभर ने मीडिया के लोगों से कहा कि इस मामले की जांच के आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिए हैं। जिसकी रिपोर्ट भी उनके पास पहुंच गई है। ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम में यदि बाबा की संलिप्तता पाई जाती है तो यूपी सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आगे उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जो भी कार्रवाई करती है उसका कोई मुकाबला नहीं है। जांच के आधार पर जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
अखिलेश तो 6 बार जा चुके हैं बाबा के मंच पर
यूपी की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश की सरकार में जो पाप हुए थे आज उसका हर्जाना पूरे यूपी को धोना पड़ रहा है। धीरे-धीरे यूपी सरकार व्यवस्था को सुचारू रूप से ठीक करने का प्रयास कर रही है। अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की कमी को दूर किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना दुखद है इससे जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सपा का काम वोट बैंक की राजनीति
अनिल राजभर ने कहा कि सपा केवल वोट बैंक की राजनीति जानती है। अखिलेश यादव ने 6 बार बाबा के साथ मंच साझा किया है। फिर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी को अपने जाति-धर्म को देश के सामने रखना चाहिए। क्योंकि राहुल गांधी कब धर्मांतरण कर हिंदू बन गए कोई नहीं जानता। जिनका डीएनए हिंदू विरोधी हो उनसे हम क्या ही उम्मीद कर सकते हैं। राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें क्योंकि उनकी हिंदू विरोध जो प्रवृत्ति और प्रकृति है उससे पूरा देश वाकिफ है।