Site icon UP की बात

Ayodhya News: अयोध्या के रामसेवक पुरम में बोले योगी- अयोध्या और तमिलनाडु का रिश्ता हजारों वर्ष पुराना

addressing the people in Ayodhya, Yogi said, 'Elections 2024 is divided between Ram devotees and Ram traitors'

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के रामसेवक पुरम पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि- देश में भले ही सरकारें अलग-अलग रही हों, लेकिन हमने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता कहीं भी खंडित होने नहीं दिया। क्योंकि भारत के संतों की परंपरा ने जागरण के माध्यम से इसे मजबूती प्रदान की है।

अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता

सीएम योगी ने आगे कहा- अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता है। यो कहा जा सकता है कि यूपी और तमिलनाडु का प्रकाट्य रिश्ता है। हजारों वर्षों की परंपरा है। हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम, जो श्री हरि विष्णु जी के अवतार थे। वो जब श्रीलंका में माता सीता जी की खोज में निकले थे। तब तमिलनाडु वह स्थान था, जहां श्री रामेश्वरम के पवित्र स्थल पर उन्होंने सेतु बंध के निर्माण से पूर्व अपने आराध्य भगवान शिव की आराधना की थी। शिव की कृपा से सेतु बंध का निर्माण हुआ। आज अयोध्या में श्री रामनाथ स्‍वामी मंदिर से माता सीता का संकल्प पूरा हुआ है।

अयोध्या में योगी की ये मुख्य बातें

Exit mobile version