1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: शाहगंज में बोले योगी सपा नेताओं का माफियाओं से, चोली-दामन का साथ

LS Election 2024: शाहगंज में बोले योगी सपा नेताओं का माफियाओं से, चोली-दामन का साथ

Shahganj News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जौनपुर में सभा के आयोजन के लिए पहुंचे। जहां पट्टी नरेंद्रपुर में हुई चुनावी रैली में उन्होंने जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए जनता से समर्थन मांगा । मंच से उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि जौनपुर को इत्र, इमरती और ईमानदारी के माना जाता है और मै नमन करता हूँ। वहीं भाषण में मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: शाहगंज में बोले योगी सपा नेताओं का माफियाओं से, चोली-दामन का साथ

Shahganj News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जौनपुर में सभा के आयोजन के लिए पहुंचे। जहां पट्टी नरेंद्रपुर में हुई चुनावी रैली में उन्होंने जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए जनता से समर्थन मांगा । मंच से उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि जौनपुर को इत्र, इमरती और ईमानदारी के माना जाता है और मै नमन करता हूँ। वहीं भाषण में मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

इन पार्टियों में रावण मौजूद

योगी ने कहा कि इन पार्टियों के रूप में रावण अभी भी मौजूद है। उन्होंने कृपाशंकर सिंह के लिए लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि जनता की कृपा अगर रही तो जौनपुर में शंकर की कृपा भी होगी और जौनपुर में भरपूर विकास भी होगा।

सपा-कांग्रेस रामद्रोही

मुख्यमंत्री ने पट्टी नरेंद्रपुर के नेशनल इंटर कॉलेज स्थित रैली स्थल पर दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे थे । उन्होंने मंच से करीब 23 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने मंच से सपा और कांग्रेस के नीतियों की जमकर आलोचना की और उनको “रामद्रोही” ठहराया । उन्होंने राममंदिर पर कांग्रेस और सपा नेताओं के बयान का जिक्र कर उनकी आलोचना भी की । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा और माफियाओं का चोली-दामन का साथ है । आगे कहा कि माफिया मरा तो सपा के नेता संवेदना प्रकट करने पहुंच गए।

कृपाशंकर सिंह बड़े नेता

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृपाशंकर सिंह बड़े नेता हैं और उनकी पहुंच बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि मुंबई से कृपाशंकर सिंह को इसीलिए जौनपुर बुलाया गया है, ताकि जौनपुर में मुंबई जैसा विकास किया जा सके। मुख्यमंत्री ने वोट मांगते समय केंद्र और राज्य सरकारों की योजना का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार को जिताया तो सरकार के योजनाओं का लाभ और तेजी से लोगों तक पहुंच सकेगा।

आयोजन में ये नेता रहे मौजूद

इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, मंत्री अनिल राजभर, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, लोकसभा प्रभारी रामचंद्र मिश्र, संयोजक सुनील तिवारी और पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...