Site icon UP की बात

Mau LS Election 2024: मऊ के चुनावी रैली में बोले योगी, माफिया सब मिट्टी में मिल गए

Yogi said in the election rally of Mau, all the mafias have turned into dust

Yogi said in the election rally of Mau, all the mafias have turned into dust

UP LS Election 2024: मऊ में आम चुनाव 2024 के तहत रैली करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी का अभिवादन यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठक कर किया। जिसपर सीएम योगी ने पीठ पर थपथपाकर शाबाशी दी। बता दें कि अरविंद मऊ क्षेत्र से NDA के उम्मीदवार हैं।

सोमवार को मऊ चुनावी रैली में योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो पर्सनल कानून वह फिर से लागू कर देगी। और पर्सनल कानून यानी तालिबानी शासन। जिसमें बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी। महिलाएं बाजार नहीं जा सकेंगी। फिर ये तीन तलाक के कुप्रथा को दोबारा से लागू कर देंगे। बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबक कर रहना पड़ेगा।

हम भारत में तालिबानी कानून किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। आगे सीएम योगी ने लोगों से पूछा- मऊ के दंगों की तरह आप भयभीत हो रहे हैं क्या? फिर आगे कहा कि- माफिया सब मिट्‌टी में मिल गए हैं। अब यहां माफिया-वाफिया नहीं बचे हैं।

सपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र, मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र

योगी ने लोगों से कहा कि सपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र जरा देखिए। लगता है कि, जैसे मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र हो। इनका कहना है कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो ये आरक्षण का लाभ मुसलमानों को देंगे। क्या आप लोग इन लोगों को ST, SC-OBC के आरक्षण में सेंध लगाने देंगे?

आपके हक पर डकैटी डालना चाहते हैं ये लोग

उन्होंने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग आपके हक पर डकैती डालने की फिराक में हैं। इनका घोषणा पत्र कहता है कि सत्ता में आएंगे तो जनता पर विरासत का टैक्स लगाएंगे। विरासत टैक्स का मतलब है कि आपके पूर्वजों ने कोई संपत्ति बनाई है, जो आपको मिलनी है। कांग्रेस की सरकार के आने पर उस संपत्ति का आधा सरकार को तला जाएगा। भला आप ऐसा चाहेंगे।

योगी की मुख्य बातें

1. भारत में तालिबानी कानून नहीं लागू होने देंगे। शरीयत का कानून नहीं लागू होने देंगे।
2. कांग्रेस सरकार बनी तो पर्सनल कानून लागू करेगी। यानी तालिबानी शासन।
3. पीएम मोदी ने देश की तकदीर बदली-सीएम योगी ने कहा कि- 6 चरण चुनाव के पूरे हो चुके हैं। पूरे देश के अंदर पीएम मोदी के समर्थन में जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
4. देश का सम्मान पीएम की वजह से बढ़ा है। विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। गरीबों के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है।
5. 4 जून 2024 को जब मोदी सरकार बनेगी तब 70 साल के लोगों को 5 लाख तक आयुष्मान से लाभ पहुंचाएंगे।
6. मोदी के नेतृत्व ने पूरे देश में विकास का काम किया है।

Exit mobile version