Site icon UP की बात

UP News: बारिश में हुंड़दंग पर योगी का एक्शन, DCP समेत तीन अफसर हटाए व पांच निलंबित

लखनऊः राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में बुधवार यानि कल हुई बारिश के बाद हुई घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। वहीं गोमती नगर थाने के प्रभारी समेत चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

अराजक तत्वों ने मचाया था हुड़दंग

31 जुलाई को गोमती नगर थाना क्षेत्र में ताज होटल के समीप बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव के दौरान राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों ने हुड़दंग किया। साथ ही बाइक मे सवार महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतों का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनाई गयी है। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हटाए गए अधिकारी-

1- DCP, प्रबल प्रताप सिंह

2- ADCP,अमित कुमावत

3- ACP, अंशु जैन

ये हुए सस्पेंड-

1- इंस्पेक्टर गोमतीनगर, दीपक कुमार पांडेय

2- चौकी इंचार्ज दरोगा, ऋषि विवेक

3- दरोगा, कपिल कुमार

4- सिपाही, धर्मवीर

5- सिपाही, वीरेंद्र कुमार

Exit mobile version