Site icon UP की बात

LS Election 2024: योगी ने मैनपुरी में लोगों से कहा कि चुनाव में जाति-धर्म छोड़कर केवल मोदी को देखिए

Yogi told the people in Mainpuri to leave caste and religion and look only at Modi in the elections

Yogi told the people in Mainpuri to leave caste and religion and look only at Modi in the elections

LS Election 2024:  सीएम योगी ने गुरुवार को मैनपुरी संसदीय सीट से ढाई किलोमीटर का रोड शो किया। योगी के इस रोड शो में 50 बुलडोजर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि- सपा और कांग्रेस गठबंधन भारत को गुलामी की ओर धकेलने की साजिश का हिस्सा है।

योगी पर बरसाए फूल

रोड शो में CM Yogi पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए और सीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया।

इसके बाद मैनपुरी से सीएम एटा पहुंचे। वहां उन्होंने तंज के लहजे में कहा कि- सपा-कांग्रेस कहती थी कि तारीख बताओ। हमने तो राम मंदिर भी बना दिया। सपा ने कल्याण सिंह का भी अपमान किया था, उसे वोट पाने का अधिकार नहीं है। चुनाव में वोट देते समय जाति-धर्म नहीं सिर्फ मोदी को देखिए।

अमित शाह ने भी बरेली जाकर जनसभा को संबोंधित किया

एक तरफ जहां योगी मैनपुरी में लोगों को संबंधित करते हुए नजर आएं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बरेली पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। यहां पर लोगों को संबंधित करते हुए अखिलेश यादव के परिवारवाद राजनीति पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, अखिलेश जी खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, और अपने बेटे, पत्नी, भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनीति में लाए हैं। वो क्या किसी का भला कर सकते हैं। वो क्या नौजवानों का भला कर सकते हैं। गरीब घर का भला सिर्फ गरीब घर से आने वाले नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

THIS POST IS WRITTEN BY ABHINAV TIWARI…

Exit mobile version