1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mirzapur LS Election 2024: योगी ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज, कहा- दिन में घोटाला रात में बम विस्फोट

Mirzapur LS Election 2024: योगी ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज, कहा- दिन में घोटाला रात में बम विस्फोट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के बिहासड़ा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा को संबोधित करते हुए बोले,"आज हमारा मिर्जापुर कह पाएगा हमारे पास विश्वविद्यालय है, बेहतर कनेक्टिविटी प्रयागराज मिर्जापुर बलिया को जोड़ता है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mirzapur LS Election 2024: योगी ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज, कहा- दिन में घोटाला रात में बम विस्फोट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के बिहासड़ा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा को संबोधित करते हुए बोले,”आज हमारा मिर्जापुर कह पाएगा हमारे पास विश्वविद्यालय है, बेहतर कनेक्टिविटी प्रयागराज मिर्जापुर बलिया को जोड़ता है। आपने अनुप्रिया को चुना आपका एक एक वोट मोदी के लिए जाता है,जिससे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं। नक्सलवाद और आतंकवाद से निजात मिलता है, वही बीच बीच में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहते है,” जब सपा और बसपा की कांग्रेस थी तो दिन में घोटाला होता था, और रात में बम विस्फोट होते थे, जब हम सांसद थे, संसद में चिल्लाते थे तो यह बोलते थे सीमा पार के है।

पाकिस्तान देता है सफाई

लेकिन आज भारत में कोई पटाखा चल जाता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है, सुरक्षा है तो सम्मान है। विकास के कार्य दो लेन ,चार लेन और 12 लेन की सड़क , रेलवे में वंदे भारत, अमृत भारत, वॉटर-वे और रोप-वे की सुविधा भी विकसित हो रही है। वन जिला वन मेडिकल कॉलेज, हर कमिश्नरी में विश्वविद्यालय की स्थापना, आईआईटी, आईआईएम, जैसे संस्थान बन रहे हैं।

पाकिस्तान 23 करोड़ लोगों को पेट नहीं भर पा रहा है

सपा-कांग्रेस पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, कांग्रेस और सपा के लोग पाकिस्तान जाकर देख लें, पाकिस्तान 23 करोड़ लोगों का पेट नहीं भर पा रहा है । मोदी के शासन में 10 करोड लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर जी रहे हैं। मोदी सरकार 80 करोड लोगों को राशन दे रहा है। प्रतिवर्ष 5 करोड लोग 5 लाख के बीमा का स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 4 तारीख को सरकार बनने के बाद 70 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग को इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

आपका पैसा आपके खाते में- मोदी

कांग्रेस की सरकार कहती थी 100 पैसा भेजते है तो 15 पैसा जनता के पास जाता है, बाकी का पैसा सपा और कांग्रेस के दलाल खा जाते थे। नरेंद्र मोदी ने सीधे आपके खाते में पैसा भेजने का काम किया। हम लोगों ने यूपी में व्यवस्था लागू किया है उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारी को होली और दीपावली में मुक्त सिलेंडर देने का योजना लागू की है। छानबे में कोल जाति के सभी लोगों को एक-एक पक्का मकान उपलब्ध करा दिया है।

आज भगवान श्री राम नारा नहीं बल्कि अयोध्या में विराजमान

अयोध्या में रामलला का मंदिर सपा और कांग्रेस के लोग बना पाते पाते क्या, आप जरा याद करिए जब आपके पूर्वज नारा लगाते थे कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तो सपा और कांग्रेस के लोग आप पर कितना हंसते थे। पर आज यह नारा नहीं बल्कि हकीकत है। भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। अयोध्या में रैन बसेरा और यात्री निवास का नाम निषाद राज रखा गया है। भगवान राम को शबरी माता ने झूठे बेर खिलाए था राम भगवान को इसलिए अयोध्या में आए श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण कर रही सरकार

आप बताइए आप लोग माफिया के साथ खड़े होंगे, असंवेदनशील लोगों के साथ खड़े होंगे या फिर राम भक्तों के साथ खडे़ होंगे। फिर आगे उन्होंने कहा कि विंध्यवासिनी कॉरिडोर भी भव्य बन रहा है, और अभी नवरात्रि में करीब 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे। एक बार कॉरिडोर का काम पूरा होने दीजिए यहां पर संख्या एक करोड़ पहुंचे जाएगी। और जब, एक करोड़ जनसंख्या पहुंचने लगेगी तब हमारे विधायक रत्नाकर मिश्रा यहां से एक भी रुपया नहीं कमाएंगे। सब फूल पत्ती वाला, हर दुकान वाला, नाव चलाने वाला, टैक्सी वाला ही कमाएगा।

सपा-कांग्रेस झूठ की दुकान

सपा कांग्रेस के लोगों ने झूठ फैलाना का काम किया इनका घोषणा पत्र कहता है अनुसूचित जाति, पिछड़ा जाट का आरक्षण मुसलमान को देंगे। बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे, हम आरक्षण को समाप्त नहीं करने देंगे। INDI गठबंधन कहता है, पर्सनल लाल लागू करेंगे तालिबानी शासन, महिलाएं घर से बाहर नहीं जा पाएंगे, बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे, शरीयत के कानून का देश नहीं बन सकता है।

बाणसागर के परियोजना, विंध्य विश्वविद्यालय, पुल , रेलवे, गांव-गांव की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, मिर्जापुर, लखनऊ और वाराणसी की तरह विकास के आधुनिक सुविधाओं से बढ़कर देश में जगमग हो जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...