1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Moradabad Visit: 27 अगस्त को मुरादाबाद में योगी का दौरा, युवाओं को रोजगार मेले में देंगे नियुक्ति पत्र

Yogi Moradabad Visit: 27 अगस्त को मुरादाबाद में योगी का दौरा, युवाओं को रोजगार मेले में देंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को मुरादाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे। वह रोजगार मेले में 1500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन सभी कामों को पूरा करवा रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Yogi Moradabad Visit: 27 अगस्त को मुरादाबाद में योगी का दौरा, युवाओं को रोजगार मेले में देंगे नियुक्ति पत्र

सीएम योगी के 27 अगस्त को मुरादाबाद के आगमन की तैयारियों के लिए डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भैंसिया स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल का मुआयना किया। इसके बाद कॉलेज के अंदर ही हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर

डीएम अनुज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां की जा रही है। हेलीपैड बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। रोजगार मेले में मुख्यमंत्री तमाम युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपेगे। सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

कौशल विकास मिशन के तहत 80 कंपनियां पंजीकृत

कौशल विकास मिशन के तहत सेवायोजन निदेशालय ने 80 कंपनियों को पंजीकृत किया है। इसमें करीब सौ कंपनियों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। ये कंपनियां, दिल्ली, नोएडा और उत्तराखंड की हैं। रोजगार मेला 27 अगस्त की सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा।

मेले में 1500 रिक्तियों के लिए 25 हजार युवाओं के आने की संभावना है। इसमें आईटीआई और पॉलीटेक्निक के अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवकों को कोड स्कैन कर पंजीयन कराना होगा। मुरादाबाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के आगमन को देखते हुए सभी विभाग तैयारी में जुट गए हैं।

आंबेडकर पार्क का होगा लोकार्पण

एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि आशियाना में आंबेडकर पार्क बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री के आने पर पार्क का लोकार्पण कराया जाएगा। इसी प्रकार लोकार्पण के लिए अन्य योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री के आने पर कई योजनाओं का एमडीए की ओर से लोकार्पण कराया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...