Site icon UP की बात

Sitapur LS Election 2024: आम चुनाव को लेकर योगी की ताबड़तोड़ जनसभा, मतदाताओं से कहा दिखाएं अपनी ताकत

During the third phase, these 8 ministers of CM Yogi will have election exam

During the third phase, these 8 ministers of CM Yogi will have election exam

Sitapur LS Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने हिसाब से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिश्रिख, सीतापुर और बहराइच में बड़ी जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है। प्रचार प्रसार के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी जहां भाजपा सरकार के कार्यों का बखान कर रहे हैं वहीं विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। सीतापुर में हुई चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष को लेकर कई बड़े हमले किये।

इंडी गठबंधन देश की समस्या, एक बीमारी

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन देश की समस्या है, एक बीमारी है। इस बीमारी को जितनी जल्दी दूर कर देंगे, उतनी जल्दी भारत, ‘विकसित भारत’ बन जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि नैमिषारण्य की पावन धरा से आज ये संदेश पूरे देश में जा रहा है कि सनातन संस्कृति का उत्थान और आस्था का सम्मान करने वाली भाजपा सरकार ही चाहिए। समाजवादी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते हैं और आतंकवादियों की आरती उतारते हैं। इन्हें वोट की ताकत दिखा दीजिए।

फिर उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में नए भारत का उदय हुआ है। इसलिए जनता मोदी सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि मिश्रिख लोक सभा क्षेत्र की जनता ने संकल्प ले लिया है- ‘फिर एक बार, मोदी सरकार।’

मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। वहीं उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। सीएम ने कहा कि विपक्षी राम और कृष्ण को नकार रहे हैं। जबकि इसके साक्ष्य मौजूद हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इन चुनावों में योगी की मेहनत कितनी रंग लाती है।

READ MORE… LS Election 2024: सीतापुर के मिश्रिख में बोले योगी- ‘नया भारत आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकता’

Exit mobile version