1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi Roadways Buses: वाराणसी के लोगों को योगी की सौगात, मिली 28 नई बसें: हर सीट पर चार्जिंग

Varanasi Roadways Buses: वाराणसी के लोगों को योगी की सौगात, मिली 28 नई बसें: हर सीट पर चार्जिंग

वाराणसी के लोगों के लिए योगी सरकार ने सावन के महीने में बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहती है । इसी क्रम में वाराणसी के चौधरी चरण सिंह बस अड्डे को 28 नई मॉर्डन बसों की सौगात मिली है। ये सभी बसें 4 रूट पर चलायमान होंगी जिसमें सर्वाधिक 8-8 बसें शक्तिनगर और गाजीपुर जिले के लिए चलाई गई हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi Roadways Buses: वाराणसी के लोगों को योगी की सौगात, मिली 28 नई बसें: हर सीट पर चार्जिंग

वाराणसी के लोगों के लिए योगी सरकार ने सावन के महीने में बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहती है । इसी क्रम में वाराणसी के चौधरी चरण सिंह बस अड्डे को 28 नई मॉर्डन बसों की सौगात मिली है। ये सभी बसें 4 रूट पर चलायमान होंगी जिसमें सर्वाधिक 8-8 बसें शक्तिनगर और गाजीपुर जिले के लिए चलाई गई हैं।

हर सीट पर होगा मोबाइल चार्जिंग पोर्ट

इन सभी 28 बसों के सीटों पर चार्जिंग पॉइंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान झटके महशूश न हों। इसी के साथ इस बस में सिटी बसों के जैसे ही आने वाले स्थानों के बारे में जानकारी देने के लिए डिजिटल बोर्ड भी लगे हैं ताकि यात्रियों को किसी बी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

मिली 28 मॉडर्न बसें

वाराणसी परिक्षेत्र के अधिकारी ने इस संदर्भ में बताया कि – यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र को 28 नई बसें दी गई हैं। ये बसें पूरी तरह से मॉडर्न सुविधाओं से सुसज्जित हैं। जिनमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट सभी सीटों पर दी गई है। इसके अलावा सीटें आरामदायक हैं। इस बस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को झटका तक महसूस न हो।

इन रूट पर चल रही हैं बसें

वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार- 28 बसें वाराणसी परिक्षेत्र को मिल चुकी है। ये बसें शक्तिनगर-8, गाजीपुर-8, विंध्याचल-7 और जौनपुर रूट के लिए 5 बसें हैं।

सावन में बढ़ चुका वाराणसी-आजमगढ़ रूट का किराया

वहीं सावन महीने में वाराणसी और आजमगढ़ के रूट की दूरी करीब 16 किलोमीटर बढ़ गई है। ऐसे में ग्रामीण डिपो के एआरएम वीके श्रीवास्तव ने कहा कि यह दूरी जो पहले 100 किलोमीटर की हुआ करती थी। ऐसे में कांवड़ यात्रा डायवर्जन से पहले साधारण बस का किराया 148 और एसी बस का 158 था। पर अब इस किराए को बढ़ाकर 172 और 182 रुपए कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...