Site icon UP की बात

Lko CM Yogi News: आम चुनाव के बाद योगी की अधिकारियों के साथ बैठक, लिया लेखा-जोखा

Yogi's meeting with officials begins after general elections, accounts taken

Yogi's meeting with officials begins after general elections, accounts taken

आम चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद आज गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को तलब किया गया। वहीं इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी अपने काम का लेखा-जोखा लेकर सीएम के पास पहुंचे। बैठक सुबह 11:30 से शुरू होकर करीब 1 बजे तक चली। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार भी सम्मिलित हुए।

इन अधिकारियों को बुलाया गया

सीएम योगी की बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, ग्राम विकास विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को तलब किया गया।

वहीं सीएम योगी ने इस बैठक के दौरान प्रत्योक विभाग के काम की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से यह भी जाना कि आचार संहिता लगने के पहले किस काम की क्या स्थिति थी और अभी उसमें क्या प्रगति हुई है।

मीटिंग में सीएम योगी के निर्देश

Exit mobile version