1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. गोलियों से भूनकर दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

गोलियों से भूनकर दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

सएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि आज (गुरुवार) करीब साढ़े पांच से छह के करीब थाना मिजौरा क्षेत्र में एक घटना हुई है। जिसमें अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों के द्वारा हत्या कर दी गई।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
गोलियों से भूनकर दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मुरादाबाद जिले के थाना मझौला इलाके की पॉश कॉलोनी में दिन दहाड़े एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सहित कई थानों की फोर्स पहुंची। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

मझौला थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ प्लाजा में शाम छह बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियों की आवाजें सुनीं। अज्ञात बदमाशों ने युवा भाजपा नेता अनुज चौधरी को गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वे घर के बाहर टहल रहे थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इलाके के लोगों ने उन्हें तुरंत उठा कर पास ही के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां पर कुछ देर बाद डॉक्टरों ने अनुज को मृतक घोषित कर दिया।

अनुज चौधरी पड़ोसी जनपद संभल की असमोली क्षेत्र के रहने वाले थे। हाल ही में वे ब्लॉक प्रमुख चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे। चुनाव हारने के बाद वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर भी आए और फिर से तैयारी में थे। परिजनों ने असमोली ब्लाक प्रमुख से जुड़े लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर अनिकेत चौधरी सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मृतक पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का करीबी बताया जा रहा है

एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि आज (गुरुवार) करीब साढ़े पांच से छह के करीब थाना मिजौरा क्षेत्र में एक घटना हुई है। जिसमें अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों के द्वारा हत्या कर दी गई। उन्होंने सोसाइटी में गेट के पास घूमते हुए उनको पीछे गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार 315 बोर और 32 की पिस्टल से गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि उसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर मिली है, जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि एक एसओजी टीम है, जो उन्होंने बताया कि इस मेरे द्वारा भी सुपरविजन किया जा रहा है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

मुरादाबाद से संवाददाता नईम खान की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...